बेहतर पौध विकास हेतु प्याज की नर्सरी में ऐसे करें छिड़काव प्रबंधन

  • लेट खरीफ और रबी प्याज की नर्सरी तैयार करने के लिए उचित समय मध्य अगस्त से मध्य सितम्बर का होता है।

  • अधिक लाभ कमाने के लिए प्याज को पहले नर्सरी में बोना बहुत आवश्यक है।

  • प्याज़ की नर्सरी की बुवाई के बाद छिड़काव प्रबंधन करना भी बहुत आवश्यक होता है l

  • यह छिड़काव कवक जनित रोगों व कीटों के नियंत्रण एवं पोषण प्रबंधन के लिए किया जाता है।

  • इस समय छिड़काव करने से प्याज़ की नर्सरी को अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • बुवाई के 7 दिन बाद कवक जनित रोगों के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 30 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें।

  • कीट प्रबंधन के लिए थियामेंथोक्साम 25% WG@ 10 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें।

  • पोषण प्रबंधन के लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें।

  • बुवाई के 20 दिन बाद मेटालेक्सिल 8% + मैनकोज़ेब 64% WP 50 ग्राम और फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG 8 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>