किसानों को मिला फ्री ट्रैक्टर व कृषि यंत्र का लाभ, आप भी उठा सकते हैं फायदा

पिछले करीब डेढ़ साल में कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से कई योजनाएं चलाई गई ताकि किसानों की मदद हो सके। इस दौरान राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री रेंटल स्कीम चलाई गई जिससे किसानों को लाभ हुआ।

इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र बेहद कम किराये पर दिए गए जिससे कृषि कार्य आसानी से सम्पन्न हो पाए। इस योजना में जिस किसान के पास ट्रैक्टर हो वे किसान अपने ट्रैक्टर दूसरे जरूरत मंद किसानों को किराए पर भी देते थे। इस योजना से सभी किसानों को लाभ प्राप्त हुआ।

इस साल यह योजना खरीफ सीजन के शुरुआत में 1 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलाया गया जिससे किसानों को काफी लाभ हुआ। राज्य के करीब 31 हजार 326 किसानों को इस योजना का लाभ मिला। बताया जा रहा है की इस योजना को आगे भी समय समय पर किसानों के लिए चलाया जाएगा।

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>