जिप्सम का उपयोग खेतों में कब करना होता है लाभकारी?

  • जिप्सम एक अच्छा भू सुधारक है। यह क्षारीय भूमि को सुधारने का कार्य करता है।

  • जिप्सम का उपयोग किसी भी फसल की बुआई के पूर्व खेत में करना चाहिए।

  • जिप्सम को खेत में बिखेर दें और खेत की हल्की जुताई करें।

  • जिप्सम को मृदा में अधिक गहराई तक नहीं मिलाना चाहिए।

  • जिप्सम का उपयोग करने पर, फसल को कैल्शियम 22% एवं सल्फर 18% मिलता है।

  • मृदा परिक्षण के परिणाम के अनुसार ही, जिप्सम की उचित मात्रा का उपयोग अपने खेत में करें।

  • फसलों में जड़ों की सामान्य वृद्धि एवं विकास में जिप्सम के उपयोग से सहायता मिलती है।

  • जिप्सम का उपयोग सभी प्रकार की फसल में कर सकते हैं, खासकर के सब्जी और तिलहनी फसल में इसके प्रयोग से काफी लाभ होता है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

See all tips >>