इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीदी पर किसानों को मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट

भारतीय किसानों के बीच भी अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मांग बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीदी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार कई तरह के योजनाएं बना रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को 25 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है।

यह छूट प्रदेश के उन 600 किसानों को दिया जाएगा जो इसके लिए पहले आवेदन करेंगे। इस छूट को पाने के लिए किसानों को 30 सितंबर तक ई-ट्रैक्टर बुक करवाना होगा। अगर 600 से कम आवेदन आये तो सभी किसानों को यह छूट दे दी जायेगी। वहीं जब आवेदन की संख्या 600 से ज्यादा हो जायेगी तब छूट देने का निर्धारण लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।

स्रोत: टीवी 9

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>