मिर्च के पौध की अच्छी वृद्धि के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं

  • मिर्च की फसल की अच्छी वृद्धि के लिए कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। इनमें से किसी एक पोषक तत्व की कमी होने पर पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और भरपूर फसल नहीं मिलती।

  • पौधों को विकास के लिए सूरज की पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है। अगर मिर्च की नर्सरी किसी ऐसी जगह पर हो, जहां धूप कम आती है या नहीं आती है तो मिर्च की फसल की वृद्धि बहुत प्रभावित होती है क्योंकि पेड़-पौधों को अपना भोजन बनाने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है।

  • मिट्टी एवं बीज़ उपचार करने के बाद ही मिर्ची की नर्सरी में बीजों की बुआई करें। मिट्टी एवं बीज़ उपचार के माधयम से मिर्च की फसल स्वस्थ रहती है साथ ही फसल का विकास बहुत अच्छा होता है।

  • मिर्च की रोप के प्रत्यारोपण के समय ही आवश्यक उर्वरकों का मिट्टी में उपयोग करने से, मिर्च की फसल के विकास के लिए आवश्यक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाती है।

  • इसी प्रकार डीएपी, यूरिया, पोटाश, जिंक, मेग्नेशियम, सल्फर जैसे उर्वरको की पूर्ति मिर्च की फसल में समय से करने से अच्छी फसल वृद्धि होती है एवं फसल स्वस्थ, रोगरोधी होती है साथ ही अच्छी उपज देती है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>