अब दिवाली तक सभी राशनकार्ड धारियों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन

अप्रैल और मई के महीने में आयी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए पुनः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा कर दी है। बता दें की इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड धारियों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराया था। अब सरकार ने इस योजना को दिवाली तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

इसका मतलब यह हुआ की राशनकार्ड धारी व्यक्ति अब दिवाली तक अपने राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो मुफ्त अनाज पा सकते हैं।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही लाभकारी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>