मध्य प्रदेश के 25 जिले के किसानों को प्याज की खेती पर मिलेगी 40% की सब्सिडी

मध्यप्रदेश में प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कुछ नए कदम उठाने जा रही है। इसके अंतर्गत संकर सब्जी “खरीफ प्याज” योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। किसान को इसके अंतर्गत इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान के तौर पर दिया जाएगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लागत 50 हजार निश्चित निर्धारित की है और आवेदन करने वाले किसान को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान मिलेगा।

इस योजना के अंतग्रत प्रदेश के 25 जिलों के वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि। इन 25 जिलों में रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह शामिल हैं।

स्रोत: किसान समाधान

ये भी पढ़ें: क्या है मध्य प्रदेश में प्याज की खेती पर मिल रही 40% की सब्सिडी पाने की प्रक्रिया?

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>