-
खेत की मिट्टी में अत्यधिक नमी एवं मध्यम तापमान पौध गलन रोग के विकास के मुख्य कारक होते हैं।
-
मिर्च के पौधे में इस रोग को आर्द्र विगलन या डम्पिंग ऑफ के नाम से भी जाना जाता है।
-
इस रोग का प्रकोप मिर्च नर्सरी की अवस्था में देखा जाता है।
-
इस रोग में रोगजनक सबसे पहले पौधे के कालर भाग मे आक्रमण करता है।
-
अतंतः कालर भाग गल जाता है और पौधे गल कर मर जाते हैं।
-
इस रोग के निवारण के लिए बुआई के समय स्वस्थ बीज का चयन करना चाहिये।
-
इससे बचाव के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 30 ग्राम/पंप या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 50 ग्राम/पंप या मैनकोज़ेब 64% + मेटालेक्सिल 8% WP @ 60 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।