85% छोटे किसानों को मिलेगा लाभ, 10000 एफपीओ में खर्च होंगे 6865 करोड़ रुपये

पिछले दिनों कृषि भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व कृषि अवसंरचना निधि योजनाओं को लेकर परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भी में भाग लिया।

इस बैठक में कैलाश चौधरी ने कहा की “10 हजार एफपीओ की योजना के लिए 6865 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे 85 प्रतिशत छोटे किसानों को लाभ मिलेगा। छोटे किसानों का रकबा, उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने की दृष्टि से इन एफपीओ की बड़ी भूमिका होगी। सामूहिक रूप से सिंचाई, खाद-बीज आदि सुविधाएं मिलने से खेती की लागत कम होगी।”

बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की और इस दौरान कृषि मंत्रालय के अधिकारीगण एवं वर्चुअल माध्यम से परामर्श समिति के सदस्य सांसदगण उपस्थित रहे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>