कपास में नाइट्रोजन की कमी:-
नाइट्रोजन की कमी से पत्तियां पीले हरे रंग की हो जाती है तथा पत्तियों का आकार भी छोटा रह जाता है । यह कपास में नाइट्रोजन की कमी का सबसे मुख्य लक्षण है। कोशिकाएं एंथोकाइनिन नामक लाल रंगद्रव्य के विकास के साथ असंगठित हो जाती हैं। नाइट्रोजन की कमी वाले पौधे का वानस्पतिक विकास भी कम होता है तथा पौधा बौना रह जाता है ।
निदान :- 19:19:19 @100 ग्राम प्रति पम्प का स्प्रे करें|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share