गर्मियों में खाली खेत में करें वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग

  • आजकल जैविक खाद के रूप में वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग बहुत सारे किसान भाई कर रहे हैं।

  • यह आसानी से उपलब्ध होती है एवं कम खर्च में अधिक लाभ प्रदान करती है।

  • गर्मियों में वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग से पहले खेत में गहरी जुताई करें एवं मिट्टी को ऊपर नीचे जरूर कर लें।

  • वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करने से पहले वर्मीकम्पोस्ट में पर्याप्त नमी अवश्य बनाए रखें।

  • इसके पश्चात पूरे खेत में वर्मीकम्पोस्ट का अच्छे से भुरकाव करें।

  • वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग के बाद खेत में हल्की सिचाई अवश्य करें।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

See all tips >>