ग्रामोफ़ोन ने हाल ही में निमाड़ क्षेत्र के किसानों के लिए “घर घर ग्रामोफ़ोन” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत निमाड़ क्षेत्र के खंडवा, खरगोन और बड़वानी जैसे इलाकों में ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि स्वयं किसानों के घर पहुंचेंगे और इस अभियान के माध्यम से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएँगे।
पिछले दिनों इस अभियान की शुरुआत के बाद बहुत सारे किसान इस अभियान से जुड़े हैं और लाभ उठाया है। आइये जानते हैं इस अभियान से जुड़ने पर किसानों को क्या लाभ मिल रहे हैं।
जब भी कोई नया किसान इस अभियान के माध्यम से पहली बार ग्रामोफ़ोन से जुड़ता है और कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ऑर्डर करता है तब उस किसान को 500 रूपये की पहली खरीद पर 50 रूपये की छूट मिलती है, इस छूट को पाने के लिए कूपन कोड GMC50 का उपयोग नए किसानों को करना होता है। यहाँ यह ध्यान रखें है की यह ऑफर बीज की खरीदी पर उपलब्ध नहीं है।
जो किसान पहले से ग्रामोफ़ोन संग जुड़े हुए हैं उनके लिए भी “घर घर ग्रामोफ़ोन” के अंतर्गत कई ख़ास ऑफर है जिसकी जानकारी उन्हें 1800 315 7566 पर मिस्ड कॉल करने पर दी जाती है। बता दें की “घर घर ग्रामोफ़ोन” का यह अभियान 31 मई 2021 तक चलेगा अतः ज्यादा से ज्यादा इस अभियान के ऑफर का लाभ उठायें।