सरसों के भाव में जबरदस्त उछाल, पिछले सात साल में सबसे उच्च स्तर पर

वर्तमान में सरसों का सीजन होने के बाद भी इसके भाव में तेजी देखने को मिल रही है। राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को आंबेडकर जयंती होने की वजह से मंडी बंद थी। इस दौरान जो रखे हुए सौदे हुए उसमें सरसों के भाव 6500 रुपए क्विंटल पहुँच गए जो पिछले सात साल में अपने उच्चतम स्तर पर हैं।

बता दें की पिछले साल सरसों के अधिकतम भाव 6400 रुपए हुए थे वो भी दिसंबर-जनवरी के दौरान पर इस बार सीजन में ही भाव में जबरदस्त उछाल आ गया है। मंडी एक्सपर्ट बताते हैं की आने वाले दिनों में सरसों के भाव और बढ़ेंगे और यह 7000 रुपए तक भी जा सकते हैं।

स्रोत: भास्कर

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपने फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

See all tips >>