टमाटर की फसल में जड़ ग्रंथि निमेटोड से होगा नुकसान

  • जड़ ग्रंथि निमेटोड छोटे ‘ईलवर्म’ होते हैं जो मिट्टी में रहते हैं।
  • अक्सर ये नेमाटोड टमाटर की जड़ों में प्रवेश करते हैं और जैसे-जैसे इनकी संख्या बढ़ती जाती है, छोटी जड़ें नष्ट होती जाती हैं, और अनियमित आकार की गठाने बन जाती हैं।
  • यह कीट टमाटर की फसल में नर्सरी अवस्था में ज्यादा आक्रमण करता है।
  • इसके कारण टमाटर की फसल पूरी तरह से खराब हो जाती है।
  • बचाव हेतु कारबोफुरान 3% GR@ 8-10 किलो/एकड़ या कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 50% SP की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
  • जैविक उपचार के रूप में पॅसिलोमायसिस लीनेसियस @ 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

See all tips >>