सामग्री पर जाएं
- टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी प्रक्रिया काफी फ़ायदेमंद साबित होती है।
- टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के लिए बांस के डंडे, लोहे के पतले तार और सुतली की आवश्यकता होती है।
- मेड़ के किनारे-किनारे दस फीट की दूरी पर दस फीट ऊंचे बांस के डंडे खड़े कर दिए जाते हैं। इन डंडों पर दो-दो फीट की ऊंचाई पर लोहे का तार बांधा जाता है।
- इसके बाद पौधों को सुतली की सहायता से तार से बांध दिया जाता है जिससे ये पौधे ऊपर की ओर बढ़ते हैं। इन पौधों की ऊंचाई आठ फीट तक हो जाती है।
- इससे न सिर्फ पौधा मज़बूत होता है बल्कि फल भी बेहतर होता है। साथ ही फल सड़ने से भी बच जाता है।
- टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की पौधे टूटे ना।
Share