भिंडी की फसल में हो जाए उकठा रोग तो कैसे करें बचाव?

  • इस रोग के शुरूआती लक्षण विकसित कोपल एवं पत्तियों के किनारों पर दिखते हैं। इससे पत्तियां मुड़ने लग जाती है।

  • इसके कारण पौधों के ऊपर के हिस्से पीले हो जाते हैं, कलिका की वृद्धि रुक जाती है, तने एवं ऊपर की पत्तियां अधिक कठोर, भंगुर व नीचे की पत्तियां पीली होकर झड़ जाती है।

  • आखिर में पूरा पौधा मुरझा जाता है व तना नीचे की और सिकुड़ जाता है।

  • इसके कारण फसल गोल घेरे में फसल सूखने लग जाती है।

  • इसके रासायनिक उपचार के तौर पर कासुगामायसिन 5% + कॉपरआक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • वहीं जैविक उपचार हेतु मायकोराइजा @ 4 किलो/एकड़ या ट्राइकोडर्मा विरिडी@ 1 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें। या फिर स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>