कपास की फसल में फूल गिरने की समस्या का कैसे करें निदान

  • कपास की फसल में फूल आने की अवस्था बहुत महत्वपूर्ण अवस्था होती है।
  • इस समय तापमान, फसल में लगने वाले कीटों एवं कवकों के कारण भी फूल गिरने की समस्या हो जाती है।
  • इस समस्या के निवारण के लिए समय पर उपाय करना बहुत जरुरी होता है।
  • यदि कपास की फसल में फूल गिरने की समस्या है तो होमोब्रेसिनोलाइड@ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। इसके उपयोग से कपास में फूल गिरने से रोका जा सकता है।
  • इसी के साथ एमिनो एसिड @ 300 मिली/एकड़ और जिब्रेलिक एसिड@ 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करने से फूल निर्माण एवं डेंडू निर्माण को बढ़ाया जा सकता है।
Share

See all tips >>