मूंगफली की फसल में टिक्का रोग प्रबंधन

  • यह मूंगफली में लगने वाला मुख्य रोग है और यह एक कवक जनित रोग है 
  • इस रोग के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर दिखाई देते हैं 
  • इस रोग के कारण पत्तियों की ऊपरी सतह पर अनियमित आकार के धब्बे बन जाते हैं 
  • कुछ समय बाद पत्तियों की निचली सतह पर भी यह धब्बे बन जाते हैं 
  • संक्रमण के कुछ समय बाद पत्तियां सूख जाती हैं 
  • इस रोग के प्रबंधन के लिए टेबूकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG@ 500 ग्राम/एकड़ या कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या पायरोक्लोस्ट्रोबिन + एपोक्सिकोनाज़ोल @ 300 मिली/एकड़ की दर  से छिड़काव करें
Share

See all tips >>