पॉवडरी मिल्डू एवं डाउनी मिल्डूदोनों आमतौर पर केवल पत्तियों को प्रभावित करते हैं, यह पत्तियो के निचले एवं ऊपरी भाग पर आक्रमण करती है।
डाउनी मिल्ड्यू (प्लास्मोपारा विटिकोला) कई पौधों को प्रभावित करता है और पुराने पत्तों की निचली सतहों पर पीले से सफेद पैच के रूप में दिखाई देता है।
पाउडरी मिल्ड्यू भी कई पौधों को प्रभावित करता है और पुराने पत्तों की ऊपरी सतहों पर पीले से सफेद रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देता है।
इनके प्रबंधन के लिए एजेस्ट्रोबिन 11% + टेबूकोनाज़ोल 18.3% SC @ 300 मिली/एकड़ या एजेस्ट्रोबिन @ 300 मिली/एकड़ या टेबूकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक उपचार हेतु ट्रायकोडर्मा विरिडी 250 ग्राम/एकड़ + सूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।