आंतरिक परजीवियों से ग्रसित पशुओं के लक्षण

  • पेट के परजीवियों से प्रभावित पशु प्रायः बेचैन रहते हैं। पर्याप्त दाना-पानी खिलाने पर भी उनका समुचित शारीरिक विकास नहीं हो पाता और उसकी उत्पादकता कम हो जाती है।
  • प्रभावित पशु सुस्त एवं कमजोर हो जाते हैं। उनका वजन कम हो जाता है और हड्डियाँ दिखने लगती हैं।
  • पशु का पेट बड़ा हो जाता है और दस्त की समस्या भी होती है जिसमें कभी कभी रक्त और कीड़े भी दिखते हैं।
  • प्रभावित पशु मिट्टी खाने लगता है। पशु के शरीर की चमक कम हो जाती है और बाल खुरदरे दिखते हैं।
  • कई बार अत्यधिक चरने के कारण घास एवं खरपतवारों की लम्बाई काफी कम हो जाती है जिसके कारण उनकी जड़ों में बसने वाले परजीवी जानवरों के पेट में पहुँच जाते हैं।
  • परजीवी पशुओं के पेट में रहकर उनका भोजन और रक्त चूसते रहते हैं जिनके कारण पशुओं में दुर्बलता आ जाती है।
Share

See all tips >>