उड़द और मूंग की फसल को पाउडरी मिल्डयू रोग से कैसे बचाएं?

  • पत्तियों और अन्य हरे भागों पर सफेद चूर्ण दिखाई देते हैं जो बाद में हल्के रंग के सफेद धब्बेदार क्षेत्र में बदल जाते हैं। ये धब्बे धीरे-धीरे आकार में बढ़ जाते हैं और निचली सतह को भी कवर करते हुए गोलाकार हो जाते हैं।
  • गंभीर संक्रमण में, पर्णसमूह पीला हो जाता है जिससे समय से पहले पत्तियाँ झड़ जाती है। रोग संक्रमित पौधों में जल्दी परिपक्वता आ जाती है जिसके परिणामस्वरूप उपज में भारी नुकसान होता है।
  • शुरुआती रोग दिखाई देने पर 10 दिनों के अंतराल पर NSKE या नीम तेल 75 मिली प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर दो बार स्प्रे करें।
  • पंद्रह दिन के अंतराल से हेक्ज़ाकोनाजोल 5% SC 400 मिली या थियोफेनेट मिथाइल 70% WP या एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 23 SC का 200 मिली प्रति एकड़ 200 पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
Share

See all tips >>