- प्रारंभिक अवस्था में संक्रमित पौधे गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं।
- लक्षण पत्तियों की शिराओ का कांसे के जैसे रंग में परिवर्तित होना हैं
- अंत में पत्तियां सूख कर झुलसे के सामान लगती है।
- इस स्तर पर, विशिष्ट लक्षण देखने को मिलता हैं जिसे “टाइगर स्ट्राइप” या “टाइगर क्लॉ” कहते हैं।
- ग्रसित पत्तिया झड़ जाती हैं तथा रोग के लक्षण तनो एवं जड़ो पर भी दीखते हैं |
Share