अब गोदाम में रखे अनाज पर भी मिलेगा लोन, जानें कितनी होगी ब्याज दर

आगामी लोकसभा चुनावों के पहले सरकार ने किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिससे किसानों को बड़ा लाभ हो सकता है। इस योजना के माध्यम से किसान अब गोदामों में रखे अपने अनाज पर भी लोन का लाभ ले सकते हैं। बता दें की यह लोन वेयर हाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) की तरफ से दिया जाएगा।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को सिर्फ रजिस्टिर्ड गोदामों में ही अपनी उपज रखनी होगी। इन्हीं उपज के आधार पर किसानों को लोन दिया जाएगा। गौरतलब है की यह लोन 7% की ब्याज दर पर मिलेगा और इसके लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। यह पूरी जानकार सोमवार (4 मार्च, 2024) के दिन राजधानी दिल्ली में डब्ल्यूडीआरए के ई-किसान उपज निधि (डिजिटल गेटवे) की शुरुआत के अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल ने दी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>