पिछले दिनों देश का कई राज्यों में कड़कड़ाती ठंड के साथ साथ बारिश भी हुई जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान भी इस नुकसान से परेशान थे पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मदद से इसकी भरपाई की जा सकती है। इस योजना को लेकर ही हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में यह बताया गया है कि बेमौसम बारिश की वजह से जिन किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुंचा है। उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा। जिसे किसानों को खेती करने और अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
बता दें की फसल नुकसान की समस्याओं और अनिश्चितताओं को दूर करने के लिए वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लाभ देश के सभी राज्य के किसान ले सकते हैं। गौरतलब है की इस योजना के माध्यम से खरीफ और रबी फसलों के अलावा वणीज्यिक एवं बागवानी फसलों की भी सुरक्षा मौसमी अनिश्चितताओं से हो जाती है। इस योजना से बीमा कंपनियों द्वारा खरीफ की फसल पर 2% प्रीमियम, रबी की फसल पर 1.5% प्रीमियम एवं वणीज्यिक व बागवानी फसलों पर 5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है। योजना की अधिक जानकारी के लिए अधिकारी बेबसाइट pmfby.gov.in पर विजिट करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।