सब्जियों, फल-फूल एवं मसालों जैसे बागबानी फसलों की खेती से बहुत सारे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। सरकार भी इन फसलों के कारण मिल रही सफलता को देखते हुए इन्हे किसानों के बीच प्रचारित भी कर रही है। अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करने की सोच रहे हैं तो इसमें केंद्र सरकार की एक योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की मदद से किसानों को आर्थिक मदद के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
इस योजना का नाम राष्ट्रीय बागवानी मिशन है और इसकी शुरुआत 2005-2006 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देना है। इस योजना से छोटे और सीमान्त किसान कम भूमि में ही अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है की खाद्यान्न फसलों की तुलना में बागवानी फसलों में सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जरूर जाएँ।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करें।