इस योजना से युवाओं को हर महीने मिलेंगे 10000 रुपये, पढ़ें पूरी जानकारी

भारत एक युवा देश है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार की ओर से “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” और “प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना” चलाई जा रही है तो वहीं प्रदेश सरकारें भी कई सारी लाभकारी योजनाएं चला रही है। आज के इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ख़ास योजना ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार युवाओं को हर महीने एकमुश्त राशि उपलब्ध करवाएगी।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा मिलने वाके खर्चे की राशी अधिकतम 10000 रूपये तक हो सकती है। यहाँ राशि विभिन्न कोर्स के अनुसार निर्धारित होगी। यह योजना एक से अधिक चरणों में संचालित की जा रही है। बता दें की पहले चरण में एक लाख युवाओं को सरकार ने रोजगार कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार यह योजना प्रदेश के 46 अलग अलग क्षेत्रों के 700 से ज्यादा पाठ्यक्रमों के साथ शुरू करेगी। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

इस योजना में 18 से 29 साल की आयु के मध्य प्रदेश के युवा आवेदन कर सकते हैं। इन युवाओं की उच्चतम शैक्षिक योग्यता या तो 12वीं या ITI पास होना जरूरी है। अगर युवक 12वीं पास होगा तो उसे हर महीने 8000 रुपये मिलेंगे वहीं आईटीआई पास युवकों को 8500 रूपये मिलेंगे। अगर युवक स्नातक पास होगा तो 9000 रुपये और इससे भी उच्च डिग्री धारक होगा तो अधिकतम 10000 रुपये की रकम हर महीने मिलेगी। योजना में आवेदन करने के इच्छुक युवा एमएमवायएस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>