मिलेंगे 40 हजार रुपये, खेतों में नलकूप लगाने हेतु जल्द करें आवेदन

अच्छी खेती तभी हो सकती है जब सिंचाई की सुविधाएँ फसल को उसकी आवश्यकता के अनुसार मिलती रहें। जब फसलों को सही समय पर उपयुक्त सिंचाई नहीं मिल पाती है तो इसका उपज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। कई राज्यों में बारिश की कमी के कारण फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है और इन्हीं राज्यों में से एक है बिहार जिसका एक हिस्सा बारिश की वजह से बाढ़ की वभीषिका झेलता है तो दूसरे हिस्से में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत देखने को मिलती है। सिंचाई में आने वाली समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार सुक्ष्म सिंचाई के लिए व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है।

गौरतलब है की राज्य सरकार प्रदेश में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति कि शुरुआत की है। इस मसले पर विशेषज्ञों की यह राय है कि व्यक्तिगत नलकूप लगाए जाने पर लगभग 60% तक पानी बचाई जा सकती है। यही नहीं, इससे 25 से 30% तक उर्वरकों का उपयोग भी कम होगा और उत्पादन में इजाफा होगा। राज्य सरकार हर खेत को सिंचाई का पानी देने के उद्देश्य से सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत व्यक्तिगत नलकूप लगवाने पर अधिकतम ₹40,000 तक की सब्सिडी दे रही है। आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है और इसकी अधिक जानकारी भी ली जा सकती है।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>