मटर के किसान मटर बीजों की बुआई के लिए खेत की तैयारी बुआई से 10 दिन पहले शुरू कर दें।
तैयारी के लिए निम्न खाद व उर्वरकों को मिलाकर मिट्टी में मिलाएं
-
खाद – 4 टन गोबर की खाद + 4 किलो कंपोस्टिंग बैक्टीरिया (स्पीड कम्पोस्ट) प्रति एकड़ मिट्टी में डालें।
-
उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्व – बोरोन के साथ एसएसपी दानेदार – 150 किग्रा + यूरिया 35 किग्रा + एमओपी 10 किग्रा + पीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया (प्रो कॉम्बी मैक्स) 1 किलो + राइजोबियम (जैव वाटिका आर) 1 किलो + ट्राइकोडर्मा विरडी (राइज़ोकेयर) 500 ग्राम + समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक (ट्राई-कोट मैक्स) 4 किलो + मैग्नीशियम सल्फेट 5 किलो प्रति एकड़।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।