देश भर के किसानों ने अब खरीफ सीजन की फसलों की बुआई का कार्य आरम्भ कर दिया है। खरीफ फसलों को अब अच्छी सिंचाई की जरूरत पड़ेगी। इसी को देखते हुए सरकार की तरफ से सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी का प्रावधान दिया जा रहा है। बिहार के किसानों के लिए राज्य सरकार ने ऐसा ही प्रावधान किया है। इस कड़ी में सरकार ने सिंचाई की नई तकनीकों जैसे ड्रिप इरीगेशन एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन में उपयोग आने वाली मशीनों पर 90% तक की सब्सिडी दे रही है।
दरअसल राज्य सरकार ने यह सब्सिडी स्कीम पानी की बर्बादी को कम करने एवं कम से कम पानी में ज्यादा से ज्यादा खेतों की सिंचाई करने में उपयोगी ड्रिप सिंचाई की तकनीक और स्प्रिंकलर सिंचाई की तकनीक को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। इस मसले पर बिहार कृषि विभाग ने के ट्वीट किया है और इस ट्वीट में लिखा है की “हर खेत तक सिचांई का पानी के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 90 फीसदी का लाभ उठाएं. सिंचाई तकनीक ड्रिप की लागत 65,827 रुपये है। इस पर 90 फीसदी या 59,244 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।” बहरहाल अब भी इस सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो बिहार उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticuolture.bihar.gov.in पर जाएँ और आवेदन करें।
स्रोत: ज़ी बिजनेस
Shareकृषि एवं किसानों से संबंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।