- वयस्क कीट नए अंकुर के पत्तों को, या बढ़ती हुई नोक को, या जमीन के स्तर के पास तने को ‘रिंग बार्किंग’ करके खा जाती हैं जिसकी वजह से उभरते हुए अंकुर नष्ट हो जाते हैं।
- इसके वयस्क मिट्टी की सतह पर सक्रिय होते हैं | यह अनाज वाली फसलों की तुलना में दलहनी फसलों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।
- यह कीट सोयबीन की फल्लियो में नवविकसित दानो को खाता हैं तथा फलियों को काट कर गिरा देता हैं |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share