मोटे अनाज की खेती पर मिलेगा 80% की जोरदार सब्सिडी का लाभ

किसानों की आमदनी को दोगुना तक बढ़ाने के लक्ष्य पर काम करते हुए सरकार की तरफ से कई प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में मोटे अनाज की खेती करने पर भी सरकार की तरफ से जोर दिया जा रहा है। बता दें की देश-विदेश में आजकल मोटे अनाज की डिमांड बढ़ने लगी है और इसी डिमांड को देखते हुए सरकार भी किसानों को इसकी खेती ले लिए प्रोत्साहित कर रही है। ये अनाज स्वास्थ्य के लिए तो अच्छे होते हीं हैं साथ हीं इसकी खेती से खेतों की उर्वरा शक्ति भी बेहतर होती है। मध्यप्रदेश सरकार भी अपने राज्य के किसानों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से राज्य मिलेट मिशन के अंतर्गत किसानों को मिलेट अर्थात मोटे अनाज की खेती करने के लिए बीज के साथ साथ खेती के अन्य सामानों पर 80% तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों सरकार की इस योजना को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई। इसके अंतर्गत राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि “मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में लंबे समय से मोटे अनाजों की खेती की जा रही है लेकिन अब समस्त राज्य के किसानों को मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन से जोड़ा जाएगा, योजना से किसानों को जोड़ने और मोटा अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य की ओर प्रोत्साहित करते हुए किसानों को 80% अनुदान सरकार देगी।”

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>