रबी मौसम में धान की ये बीज किस्में देंगी जबरदस्त उपज!

बहुत सारे किसान भाई रबी मौसम में भी धान की खेती करते हैं। रबी मौसम के लिए धान की शीत सहनशीलता वाली, कम अवधि की किस्मों की सिफारिश की जाती है। विकास के चरण में ठंड से बचने के लिए 10 दिसंबर से धान की नर्सरी बोनी चाहिए। कभी कभी ठंड अधिक पड़ने के कारण अंकुरण नहीं हो पाता या फिर नर्सरी में पौधों के मरने की संभावना रहती है। इसीलिए उन्नत बीज किस्मों का चुनाव बेहद जरूरी होता है। 

सिल्की 277

  • अवधि: 120-125 दिन 

  • पौधे की ऊंचाई: 90-95 सेमी

  • कल्ले: 12-14

  • रोग प्रतिरोधी: प्रमुख रोगों और कीटों के प्रति सहनशीलता

  • उपज: 7.5 – 8.0 टन प्रति हेक्टेयर

  • अनाज का प्रकार: मध्यम मोटा

एमटीयू-1010

  • अवधि: 120 दिन

  • उपज: 40-45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

  • अनाज का प्रकार: लंबा पतला

  • पौधे की ऊंचाई: अर्ध-बौना (108 सेमी)

  • ब्लास्ट के लिए प्रतिरोधी और बीपीएच के प्रति सहनशील

आईआर 64

  • अवधि: 120 दिन

  • औसत उपज: 40-45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

  • अनाज का प्रकार: लंबा पतला

  • पौधे की ऊंचाई: अर्ध-बौना (108 सेमी)

  • ब्लास्ट के लिए प्रतिरोधी और बीपीएच के प्रति सहनशील

एमटीयू 1001 

  • अवधि: 120-125 दिन

  • औसत उपज: 97 क्विंटल/हेक्टेयर

  • अनाज का प्रकार: मध्यम पतला

  • पौधे की ऊंचाई: अर्ध बौना (115 सेमी)

  • बीपीएच और ब्लास्ट के प्रति सहनशील

ये कुछ महत्वपूर्ण धान की किस्में हैं जिनकी खेती करके अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इसका बीज दर एस आर आई विधि के लिए, 2.8 से 3.2 किग्रा एवं हाइब्रिड किस्म 8 किग्रा एवं कम अवधि की किस्मों के लिए 24 किग्रा प्रति एकड़, के हिसाब से बुवाई करें। 

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>