- एज़ोटोबैक्टर स्वतंत्रजीवी नाईट्रोजन स्थिरिकरण वायवीय जीवाणु हैं |
- यह वायुमंडलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थरीकरण करता है |
- इसका उपयोग करने पर प्रति फसल 20 % से 25 % तक कम नाईट्रोजन उर्वरक की आवश्यकता होती हैं|
- यह पौधो की जड़ो में विभिन्न प्रकार के विटामिन्स और जिब्रेलिन्स का स्त्राव करता है जिससे बीजो का शीघ्र जमाव (अंकुरण ) व जड़ो की अच्छी बढ़वार तथा पौधो में सूक्ष्म पोषक तत्वों एवंम जल के अवशोषण की क्षमता बढ़ती है|
- बीज उपचार- एज़ोटोबैक्टर( सी.फ.यू.1 X108 ) :- 4 – 5 मिली /किलो बीज
- मृदा में अनुप्रयोग –एज़ोटोबैक्टर( सी.फ.यू.1 X108 ) 1 लीटर की मात्रा को 40-50 किलोग्राम अच्छी तरह से विघटित FYM / खाद या वर्मी कम्पोस्ट या खेत की मिट्टी में मिला कर बुवाई से पहले दिया जाता है या खड़ी फसल में बुवाई के 45 दिन बाद सिचाई से पहले खेत में बिखेर कर दे |
- ड्रिप सिंचाई – एज़ोटोबैक्टर (सी.फ.यू.1 X108 ) 1 लीटर की मात्रा को 100 लीटर पानी में मिलाएं और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से खेत में दे|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share