गोवंश रक्षा के लिए सरकार दे रही 90% का योगदान, जल्द उठाएं योजना का लाभ

गोवंश की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने गोवंश के लिए एक खास योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा नंदीशाला खोलने पर अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है। यह योजना मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत लागू की गई है।

राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 1.57 करोड़ की नंदीशाला की स्थापना की जाएगी। जहां हर एक नन्दीशाला के निर्माण के लिए 90% राशि का भुगतान सरकार करेगी। वहीं योजना के तहत नंदीशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार हर साल में 9 महिने का अनुदान देगी।

हालांकि सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिए योजना में शर्त भी लागू की गई है। इसके अनुसार प्रत्येक नंदीशाला का निर्माण राज्य सरकार द्वारा पारित नक्शे के अनुरूप ही किया जाएगा। जिसमें 250 से 500 नंदी के रहने की व्यवस्था की जाएगी। जिन्हें 20 सालों के लिए इन नंदाशालाओं में संधारित किया जाएगा।

स्रोत: पत्रिका

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>