बंपर सब्सिडी पर लगवाएं सोलर पंप, जानें सरकार की योजना

‘बिन पानी सब सून’ यह कहावत खेती के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। जैसा कि सभी जानते हैं, बिना पानी के खेती करना असंभव है। वहीं उन्नत और आधुनिक खेती के लिए बाजार में कई सिंचाई संसाधन उपलब्ध हैं। इन यंत्रों को चलाने के लिए बिजली या फिर सोलर एनर्जी की आवश्यकता पड़ती है। इसी के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें भी किसानों को सिंचाई संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं।

इनमें सबसे प्रचलित संसाधन सोलर पंप है। इसके उपयोग से किसानों का सिंचाई के लिए बिजली एवं डीजल पर किया जाने वाला अतिरिक्त खर्च कम होता है। वहीं खर्च कम होने से किसानों की आय में वृद्धि होती है। हालाकि हर किसान सोलर पंप स्थापित करने में सक्षम नहीं है। किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है।

इसी क्रम में राजस्थान सरकार भी सोलर पंप सब्सिडी योजना चला रही है। जिसका उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना और ऊर्जा को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। बाकी 40 प्रतिशत की राशि किसान भाईयों को खुद देनी होगी। अगर किसान भाई बाकी राशि देने में भी सक्षम नहीं है तो, वे इसके लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

राजस्थान सोलर पंप योजना के आवेदन के लिए पात्रता

इस योजना में राज्य के लघु और सिमांत किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना के लिए वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास स्वयं की कम से कम 0.5 हेक्टैयर की भूमि है। हालाकि जो किसान सिंचाई के लिए विद्युत पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इसी के साथ ही सोलर पंप स्थापित करने के लिए खेत की पॉवनर ग्रिड से दूरी कम से कम 300 किमी. होना जरूरी है।

आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाईयों को सबसे पहले अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा। जहां कार्यालय में निर्धारित राशि 1000 रूपए जमा कराने के बाद आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। इसके बाद फॉर्म में सारी जानकारियां सावधानीपूर्वक भर दें। फिर आवेदन फॉर्म में दस्तावेजों को संंलग्न कर हॉर्टीकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी कार्यालय में जमा करवा दें।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>