तरबूज बुवाई के 45 से 50 दिनों बाद किये जाने वाले आवश्यक छिड़काव

  • बुवाई करने के 45 दिन बाद तरबूज की फसल फूल से फल बनने वाली अवस्था में होती है। इस समय निम्न सिफारिशें उपयोग में ला सकते हैं –             

  • बुवाई के 45-50 दिन बाद उर्वरक प्रबंधन में 19:19:19 @ 50 किलो या 20:20:20 @ 50 किलो + MOP 50 किलो प्रति एकड़ की दर से मिट्टी के माध्यम से दें l

  • पौधों की इस अवस्था में ज्यादा फल लगने के लिए एवं इल्लियाँ, फल मक्खी, सफेद मक्खी, डाउनी मिल्डयू रोग आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पायरिप्रोक्सीफेन 10% + बायफेंथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] @ 250 मिली + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी [इमा नोवा] @ 100 ग्राम + जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल [नोवा मैक्स]  @ 300 मिली +  एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाजोल 18.3% एससी  [कस्टोडिया] @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें l 

  • फल मक्खी से फसल के बचाव के लिए 10 फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ की दर से आवश्यक रूप से उपयोग करें l

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>