-
किसान भाइयों ज़िंक सोलुब्लाइज़िंग बैक्टीरिया सबसे महत्वपूर्ण बैक्टीरिया कल्चर है।
-
यह बैक्टीरया मिट्टी में मौजूद अघुलनशील ज़िंक को घुलनशील रूप में पौधों को उपलब्ध कराता है। यह पौधों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण सूक्ष्म पोषक तत्वों में से एक है।
-
इसका उपयोग मृदा उपचार, बीज उपचार एवं छिड़काव के रूप में भी कर सकते है l
-
मृदा उपचार करने के लिए 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से 50-100 किलोग्राम पकी हुई गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट में मिलाकर बुवाई के पहले खेत में भुरकाव करें।
-
बीज़ उपचार के लिए 5-10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज उपचार करें।
-
बुवाई के बाद छिड़काव के रूप में 500 ग्राम – 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।
Shareकृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।