-
किसान भाइयों प्याज की फसल से उच्च गुणवत्ता युक्त उपज प्राप्त करने के लिए 75- 80 दिनों की अवस्था में कंदो का आकार बढ़ाने पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है साथ ही फसल को कीट एवं रोगों के नुकसान से भी बचाना होता है।
-
यदि प्याज के कंद का आकार एक सामान, बड़े एवं स्वस्थ होते है तो बाजार मूल्य भी अच्छा मिलता है और स्वस्थ कंदो को अधिक समय तक भंडारित भी किया जा सकता है।
-
इस समय किसान भाई नीचे दिये सुझावों को अपनाकर उच्च उपज प्राप्त कर सकते हैं।
-
अच्छी उपज के लिए जल घुलनशील उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव आवश्यक होता है। इसके लिए 00:00:50 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव कर सकते हैं। यह प्याज का आकार बढ़ाने में सहायक होता है।
-
फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन के लिए बेनेविया (सायंट्रानिलिप्रोल 10.26% ओडी) @ 250 मिली + फोलिक्योर (टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी) @ 200 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। इन सभी दवाओं के साथ सिलिकोमैक्स (सिलिकॉन आधारित स्टिकर चिपको) @ 5 मिली प्रति 15 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।