वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट मंगलवार को संसद भवन में जारी कर दिया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं की और इन्हीं घोषणाओं में से एक थी कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का निर्णय लेना।
सरकार का मानना है कि ड्रोन के उपयोग से किसानों के समय की बचत होने के साथ साथ कृषि लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा भी ड्रोन के कई अन्य फायदे बताए जा रहे हैं। गौरतलब है की खेती में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कुछ दिन पहले स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी किया था।
स्रोत: दैनिक भास्कर
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।