कई किसान खेती के साथ साथ पशुपालन या मुर्गी पालन जैसे कार्य भी करते हैं और अच्छी कमाई कर लेते हैं। सरकार भी किसानों को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालन, मुर्गी पालन आदि को बढ़ावा भी दे रही है। अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप सरकारी सहायता प्राप्त कर आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसान मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है। इसका अर्थ हुआ की कुछ राशि किसान को देनी होती है और बाकी की राशि सरकार द्वारा बैंक से उपलब्ध कराई जाती है।
इसके तहत करीब 30 हजार पक्षियों की व्यवसायिक इकाई के अलावा 10 हजार पक्षियों की इकाई स्थापित की जाती है। 30 हजार पक्षियों वाली इकाई के लिए 1.60 करोड़ रुपये की लागत आती है जिसमे से 54 लाख रुपये की किसान को और बाकी के 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण के तौर पर मिल जाती है। यह ऋण आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।