तरबूज बुवाई के 10-20 दिनों बाद किये जाने वाले आवश्यक कार्य

  • किसान भाइयों तरबूज की फसल में अंकुरण के बाद अच्छी जड़ एवं स्वस्थ पौधों के विकास के लिए पोषक तत्व प्रबंधन जितना आवश्यक होता है उतना ही पौध संरक्षण भी जरूरी होता है। बुवाई के 10 -20 दिनों के मध्य निम्न उत्पादों का उपयोग कर फसल की रक्षा कर सकते है।

  • उर्वरक प्रबंधन:- बुवाई के 10-15 दिनों बाद पौधों की वानस्पतिक वृद्धि एवं विकास के लिए यूरिया 75 किलो + सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण (एग्रोमिन) 5 किलो + सल्फर (कोसावेट फर्टिस) – 5 किलो प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिलाएं l 

  • छिड़काव प्रबंधन – बुवाई के 15-20 दिनों बाद रस चूसक कीट व फफूंदी जनित रोगों की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 40% + फिप्रोनिल 40% डब्ल्यूजी @ 40 ग्राम + क्लोरोथैलोनिल 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • उपयुक्त मिश्रण के साथ ह्यूमिक एसिड (मैक्सरूट) 100 ग्राम मिला सकते है, यह पौधों की जड़ वृद्धि में मदद करता है। 

  • बुवाई के 10-25 दिनों में खरपतवार अधिक दिखाई देने पर इन्हें निराई गुड़ाई के माध्यम से निकाल दें। 

  • अगर बुवाई के समय ग्रामोफोन की समृद्धि किट का उपयोग नहीं किया गया है तो इस समय भी उपयोग कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>