किसानों को कृषि कार्यों में मदद हेतु सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी चलाई जा रही है जिसका नाम है राजीव गांधी किसान न्याय योजना। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा 2500 रूपये के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी।
इस बाबत बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि “राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए कृषि सहायता के लिए खरीफ 2019 में पंजीकृत और उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना फसल के लिए ₹10,000 प्रति एकड़ की दर से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से राशि का अनुदान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा।”
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।