खेती प्लस सेवा के अंतर्गत में आप सभी की मेहनत से बहुत सारे किसान भाई कुछ ही दिनों जुड़ चुकें है। जैसा की आप सभी जानते ही हैं की खेती प्लस सेवा के अंतर्गत हर 15 दिन पर लाइव क्लास का आयोजन होता है जिसमे किसानों को आधुनिक कृषि और फसल समस्याओं के बारे में बताया जाता है।
5 जनवरी संध्या 7 बजे से पुनः एक खेती प्लस लाइव क्लास का आयोजन हो रहा। इस क्लास में अपनी सहभागिता दर्ज करवा कर किसान भाई आकर्षक उपहार भी जीत सकते हैं। जी हाँ, इस बार के लाइव क्लास से खेती प्लस किसानों में से सबसे दिलचस्प कृषि से सम्बंधित सवाल पूछने वाले किसान को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।
आप सभी से निवेदन है की अपने अपने क्षेत्र के खेती प्लस से जुड़े किसान भाइयों को इस लाइव क्लास की जानकारी जरूर दें और संध्या 7 बजे वे सभी लाइव क्लास से जुड़ें यह सुनिश्चित करें। खेती प्लस सेवा की लाइव क्लास एक स्मार्ट सेवा है जिसके माध्यम से किसान आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूक भी होते हैं इसलिए किसानों को निवेदन करें की वे इस क्लास में जरूर आएं, आधुनिक कृषि की जानकारियां प्राप्त करें और अपनी कृषि समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछें और आखिर में पुरस्कार भी जीतें।
खेती प्लस क्लास:
विषय: रबी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन व समसामयिक रोग-कीट नियंत्रण
दिनांक- 5 जनवरी 2022, बुधवार
समय- शाम 7:00 बजे
क्लास का माध्यम – Zoom मीटिंग
क्लास में जुड़ने के लिए लिंक- https://bit.ly/khetiplus5jan
मीटिंग आईडी- 923 1010 8050
मीटिंग पासकोड- 785352
लाइव क्लास जॉइन करने की पूरी प्रक्रिया-
Share