विपरीत मौसमी स्थिति में भी इन 35 फसल किस्मों को नहीं होगा कोई नुकसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नई खूबियों वाले 35 फसल किस्मों को देश के किसानों को समर्पित कर दिया। ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने विकसित की हैं।

इन किस्मों में चने की सूखा सहिष्णु किस्म, अरहर की मुरझाने व बांझपन एवं रोगाणु से प्रतिरोधी किस्म, सोयाबीन की जल्द पक जाने वाली किस्म, रोग प्रतिरोधी चावल की किस्म और गेहूं, बाजरा, मक्का, क्विन्वा, कूटू, विंग्ड बीन, फैबा बीन आदि शामिल हैं।

बता दें की ये किस्में जलवायु की विपरीत स्थितियों से निपटने की क्षमता रखते हैं और उच्च पोषक तत्वों से परिपूर्ण होते हैं। इन नई किस्मों के माध्यम से सरकार किसानों की आय में वृद्धि करना चाहती है।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>