मिर्च की फसल में पौधे मुरझाने की समस्या का ऐसे करें निदान

  • मिर्च की फसल में विल्ट रोग के कारण पौधा सूखकर मुरझाने लगता है, पत्तियां ऊपर और अंदर की और मुड़ने लगती हैं और अंत में पत्तियां पीली पड़ कर मर जाती हैं।

  • इस रोग में तने और जड़ भी सूख कर मुरझाने लगते हैं साथ हीं पूरा पौधा कमजोर और झुलसा हुआ दिखाई देता है। आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण खेत में एक ही क्षेत्र में दिखाई देते हैं और बाद में धीरे धीरे पूरे खेत के पौधों को संक्रमित कर देते हैं।

  • इसके प्रबंधन के लिए रोग प्रतिरोधी किस्मों का प्रयोग करें।

  • ट्राइकोडर्मा विरडी 4 ग्राम या कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम प्रति किलो बीज के साथ बुवाई से पूर्व बीजोपचार करें।

  • बेसल खुराक के साथ 50 किलो FYM के साथ 2 किलो ट्राइकोडर्मा विरडी मिलाएं।

  • स्यूडोमोनस @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

  • थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम + कासुगामाइसिन 3% SL 400 मिली या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से ड्रेंचिंग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>