बाग़ लगाने के लिए सरकार देगी 50% की भारी सब्सिडी, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

बहुत सारे किसान बागवानी के माध्यम से अच्छी कमाई कर लेते हैं। इसी को देखते हुए कई और किसान भी बाग़ लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं। सरकार की तरफ से भी किसानों को बाग़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों द्वारा नए बाग लगाने पर भारी सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। आम तौर पर किसान पारम्परिक खेती छोड़ना नहीं चाहते, इसीलिए सरकार बाग़ लगाने पर सब्सिडी देकर किसानों को इस तरफ आगे बढ़ाना चाहती है।

सब्सिडी प्राप्त करने के इच्छुक किसान अपने जिले के बागवानी कार्यालय में संपर्क करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। जो किसान वित्त वर्ष 2021 में तहत बाग लगा चुके हैं, वह भी इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>