-
मिर्च की फसल में सबसे अधिक नुकसान पत्तियों के मुड़ने से होता है, जिसे विभिन्न स्थानों में कुकड़ा या चुरड़ा-मुरड़ा रोग के नाम से जाना जाता है। इसके कारण मिर्च की पत्तियां मुड़ जाती हैं।
-
यह समस्या मिर्च की फसल में थ्रिप्स के प्रकोप के कारण होती है। इसके कारण मिर्च की पत्तियां ऊपर की ओर मुड़ कर नाव के आकार की हो जाती हैं। इससे पत्तियां सिकुड़ भी जाती हैं और पौधा झाड़ीनुमा दिखने लगता है।
-
इससे प्रभावित पौधों में फल नहीं लगते है इसीलिए ग्रसित पौधे में ऐसे लक्षण देखते ही खेत से उखाड़ कर बाहर कर दें। खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।
-
इस समस्या के निवारण के लिए मिर्च के खेत में थ्रिप्स का प्रकोप ना होने दें एवं यदि थ्रिप्स का प्रकोप दिखाई दे तो इसके प्रबधन के लिए फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़, थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़, लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 300 मिली/एकड़, स्पिनोसेड 45% SC @ 60 मिली/एकड़, सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD @ 240 मिली/एकड़, की दर से छिड़काव करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।