ग्रामोफ़ोन एप की मदद से बहुत सारे किसान स्मार्ट खेती कर रहे हैं और समृद्ध हो रहे हैं। आइये जानते हैं आप अपने मोबाइल फ़ोन पर ग्रामोफ़ोन एप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
ग्रामोफ़ोन एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जाएँ। यहाँ सबसे ऊपर मौजूद सर्च बॉक्स पर ग्रामोफ़ोन एप लिख कर सर्च करें। इससे आपके समक्ष ग्रामोफ़ोन एप का स्क्रीन और इंस्टॉल करने का बटन दिखेगा। यहाँ इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर इनस्टॉल प्रक्रिया शुरू करें। इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन बटन पर क्लिक कर एप को खोलें। इसके बाद ग्रामोफ़ोन एप पर आपकी प्रोफ़ाइल बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपनी इच्छित भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘लॉगिन करें’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एक OTP नंबर जाएगा। इस OTP नंबर को यहाँ दर्ज कर ‘सत्यापित करें’ बटन पर क्लिक करें। अब आपको अपने प्रोफ़ाइल का प्रकार चुनना है, किसान भाई, मैं हूँ किसान और व्यापारी भाई, मैं हूँ व्यापारी प्रोफाइल ऑप्शन चुने और कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
ऐसा करने से ग्रामोफ़ोन एप पर आपका प्रोफ़ाइल सफलता पूर्वक बन जाएगा और आपके सामने एप की होम स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ आप मौसम की जानकारी व मंडी भाव पता कर पाएंगे साथ ही अपनी फसल को एप से जोड़ भी पाएंगे। होम स्क्रीन पर ही आप लेख पढ़कर कृषि जगत की ख़बरें भी प्राप्त कर पाएंगे। एप के बाजार विल्कप पर आप घर बैठे कृषि उत्पाद खरीद पाएंगे, ऐप के समुदाय सेक्शन में आप दूसरे किसान भाइयों और कृषि विशेषज्ञों से जुड़ सकते हैं।
अगर आप अपनी फसलें बेंचना चाहते हैं तो नीचे व्यापार लिंक पर क्लिक करें और ग्राम व्यापार में जा सकते है। आप कभी भी कृषि एप के खेती सेक्शन में भी लौट सकते हैं।
तो कुछ इस तरह आप ग्रामोफ़ोन कृषि एप इनस्टॉल कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप स्मार्ट खेती करें और अपने किसान मित्रों को भी इनस्टॉल करवाएं।