पत्तागोभी की नर्सरी के इन उत्पादों के साथ यह पहला छिड़काव जरूर करें

  • पत्तागोभी की नर्सरी में बुवाई के बाद 10-15 दिनों की अवस्था में छिड़काव करना अति आवश्यक होता है।

  • इस छिड़काव के द्वारा पौध गलन और जड़ गलन जैसे रोग गोभी की फसल में नहीं लगते हैं।

  • पत्तागोभी की नर्सरी की प्रारंभिक अवस्था में लगने वाले कीटों का भी इस छिड़काव से आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।

  • 10 दिनों की नर्सरी अवस्था दरअसल अंकुरण के बाद की प्रारभिक अवस्था होती है, इस अवस्था में दो प्रकार से छिड़काव कर पौध की रक्षा की जा सकती है।

  • कीटों के प्रकोप से बचने के लिए, थायमेथोक्सम 25 % WP@ 10 ग्राम/पंप या बवेरिया @ 50 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

  • किसी भी तरह के कवक जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W 30 ग्राम/पंप या ट्राइकोडर्मा 25 ग्राम + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 25 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

  • नर्सरी में अच्छी पौध बढ़वार के लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>