स्प्रिंकलर, पाइप लाइन, विद्युत पम्प पर मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी सब्सिडी

स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, विद्युत पम्प सेट आदि के उपयोग से फसलों को बेहतर सिंचाई मिलती है और किसान समृद्ध होते हैं। इन सिंचाई यंत्रों को किसानों को आसानी से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय सब्सिडी दी जाती है।

वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि विभाग की तरफ नेशनल फूड सिक्यूरिटी मिशन व बुंदेलखंड विशेष पैकेज योजना- दलहन के अंतर्गत किसानों से सब्सिडी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना से प्रदेश के 6 जिले जिनमे सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी शामिल है के किसान लाभ ले सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन व ऑइल पाम) के तहत सभी जिलों में सिंचाई यंत्रों के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 22 जून 2021 से 04 जुलाई 2021 तक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टलपर अपने आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु) एवं बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे दस्तावेज लगेंगे।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>